छिपकली भगाने का मंत्र- 1 सेकंड में छिपकली गायब

नमस्कार दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको छिपकली भगाने का मंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे आपने देखा होगा कि घरों में बहुत सारी चिपकलिया आ जाती है जो हमें परेशान करती रहती हैं और हमारे कहीं प्रयास करने के बाद भी घर से नहीं भागती है

आज हम आपको छिपकली भगांने के एक ऐसे मंत्र के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप अपने घर से सभी छिपकलियों को बाहर निकाल सकते हैं छिपकली एक बहुत ही जहरीला जीव है जो अगर हमारे रसोई में खाने पीने की चीजों में गिर जाती है

और हम गलती से उसे खाने को खा लेते हैं तो हमारे अंदर अनेक प्रकार के रोग हो सकते हैं इसके साथ ही छिपकली अगर हमारे शरीर में कहीं गिर जाती है तो हमारे को कई प्रकार के त्वचा से जुड़े रोग हो सकते हैं इसलिए हमें छिपकलियों को घर से भागना आवश्यक होता है

छिपकली के कारण हमारे घरों में कई बार बच्चे डर जाते हैं और हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता है घर से छिपकली भगाने के लिए बाजार में कई प्रकार के प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन हम आज आपको मंत्र के माध्यम से किस प्रकार छिपकली भागने के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे

छिपकली भगाने का मंत्र

छिपकली को भगाने के लिए लोग कहीं प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन लोगों के घरों में से छिपकली नहीं जा पाती हैं इसके लिए लोग अनेक प्रकार के अलग-अलग प्रयास करते हैं आज हम आपको छिपकली भगाने के ऐसे ही घरेलू उपाय बताने वाले हैं

जिनको अगर आप कर लेते हैं तो आप अपने घर से छिपकली को सदा के लिए भाग सकते हैंछिपकली एक ऐसा जीव है जिसको किसी मंत्र के माध्यम से नहीं भगाया जा सकता है इसको भगाने के लिए हमें घरेलू उपाय का सहारा लेना होगा जिसकी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं

छिपकली को भगाने के उपाय एवं मंत्र

 1. प्याज से छिपकली को भगाएं – आपकी जानकारी के लिए बता दे की छिपकली को बिल्कुल भी प्याज की गध पसंद नहीं होती है जहां पर प्याज रखे होते हैं छिपकली वहां पर या आसपास कभी नहीं आती है आपको इसी बात का फायदा उठाना है आप सभी के घरों में प्याज तो होते ही हैं आपको एक या दो प्याज काट कर जहां पर घर में चिपक लिया ज्यादा आती है वहां पर रख देना है इसके बाद आप छिपकली से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं

प्याज से छिपकली को भगाएं

2. लहसुन से छिपकली भगाएं – आप लहसुन के माध्यम से भी छिपकली को भगा सकते हैं क्योंकि छिपकली को लहसुन की गंध भी बिल्कुल पसंद नहीं होती है इसके लिए आपको थोड़ा सा लहसुन छीलकर जहां पर ज्यादा छिपकली आती है वहां पर रख देना है इसके बाद छिपकली आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी और सदा के लिए घर से बाहर निकल जाएगी

लहसुन से छिपकली भगाएं

 

3. काली मिर्च और लाल मिर्च से छिपकली भगाना – आप कई में चोर लाल मिर्च के माध्यम से भी अपने घर की चिपकने को भगा सकते हैं आपको इन दोनों को मिश्रण करके जहां पर ज्यादा छिपकली आती है वहां पर छिड़काव कर देना है इसके बाद आप छिपकली से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं

काली मिर्च और लाल मिर्च से छिपकली भगाना

4. छिपकली भगाने के लिए मोर पंख – आप अपने घर से छिपकलियों को बाहर निकालने के लिए मोर पंख का भी उपयोग कर सकते हैं अगर आप अपने घर में एक छोटा सा मोर पंख रख देंगे तो आप किधर से चिपक लिया सदा के लिए भाग जाएगी

छिपकली भगाने के लिए मोर पंख

5. छिपकली भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल- अगर आप कॉफी पाउडर के माध्यम से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं तो आपको काफी पाउडर में थोड़ा सा तंबाकू मिलकर उसके गोलियां बना लेनी है गोलियां बनाने के बाद जहां पर चिपक लिया सबसे ज्यादा आती हैं वहां पर एक गोली रख देनी है यह कार्य करने के बाद छिपकलियों सजा के लिए उसे स्थान पर नहीं आती है

छिपकली भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल

निष्कर्ष

इस प्रकार आप अपने घर से छिपकलियों को भाग सकते हैं अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी में से किसी एक उपाय को करते हैं तो आपके घर से छिपकली   निश्चित रूप से भाग जाएगी अगर इसके बाद भी आपके घर से छिपकली नहीं जाती है तो आप बाजार से स्प्रे लाकर उसका उपयोग कर सकते हैं

चूहे भगाने का मंत्र/टोटका – 1 सेकंड में चूहा गायब

Leave a comment