नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मानसिक रोग दूर करने का मंत्र और दिमाग को शांत करने का मंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे कई लोगों के मस्तिष्क में कई प्रकार के मानसिक रोग हो जाते हैं जिसके कारण वह अपने ध्यान को एक स्थान पर एकाग्र नहीं कर पाते हैं
आज के समय में होने वाली मानसिक रोग का सबसे बड़ा कारण भाग दौड़ वाली जिंदगी है क्योंकि आज लोगों के दिमाग में कई प्रकार के टेंशन रहती हैं और वह 24 घंटे मस्तिष्क के अंदर घूमते रहते हैं ऐसे में अगर आप इसका कुछ उपाय नहीं करते हैं तो आगे चलकर यह एक बहुत बड़ा कारण बन सकता है एवं आपकी मानसिक स्थिति को अधिक बिगाड़ सकता है मस्तिष्क का संतुलन बनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय मंत्र जाप है
पढ़ाई में याद करने का मंत्र (2024) – जल्दी याद करने का मंत्र ! 1 सेकंड में होगा याद
हमारे वेद पुराणों और कई ग्रंथ में मंत्र के बारे में बताया गया है मंत्र के माध्यम से आप अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण कर सकते हैं मंत्र जाप करने के कई वैज्ञानिक लाभ बताए जाते हैं अर्थात आज के समय में विज्ञान के द्वारा इतनी इतना विकास करने के बाद भी वह मंत्र के ऊपर विश्वास करते हैं तो आईए जानते हैं वह कौन-कौन से मंत्र हैं जिनका जाप करके आप अपने मस्तिष्क का संतुलन बना सकते हैं एवं इसको एक सही दिशा निर्देश प्रदान कर सकते हैं
मानसिक रोग दूर करने का मंत्र – दिमाग को शांत करने का मंत्र
मानसिक रोग दूर करने का मंत्र दोहा
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार
बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार
मानसिक रोग दूर करने का चोपाई मंत्र
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा
मानसिक रोग दूर करने के अन्य मंत्र
1. बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार।
2. नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।
3. ‘क्क जूं सः माम्पालय पालय सः जूं क्क’
4. क्क घन्नघ मित्रामहः आरोहन्नुत्तरां दिवम्। हृद्रोग मम् सूर्य हरि मांण् च नाश्यं’
5. देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि मे परमं सुखं। रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि।
यह सभी मंत्र मानसिक रोग को दूर करने के मंत्र हैं इनमें से किसी भी एक मंत्र का आप नियमित जाप करके अपने रोग से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं अगर आप अपने मानसिक रोग को दूर करना चाहते हैं तो इनमें से किसी मंत्र को चुन लेना है उसके बाद रोजाना उसे मंत्र का 1008 बार जाप करना है
अगर यह कार्य आप लगातार 21 दिन तक करते हैं तो आपको अपने स्वास्थ्य पर जरूर फर्क देखने को मिलेगा किसके साथ ही आपके मस्तिष्क की एकाग्रता भी बढ़ने लगेगी इस प्रकार आप आप
निष्कर्ष
हमारे द्वारा बताए गए मानसिक रोग दूर करने का मंत्र एवं दिमाग शांत करने का मंत्र के माध्यम से आप अपने सभी मानसिक एवं शारीरिक रोग एवं कासन को दूर कर सकते हैं इसके साथ ही आप अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली मंत्र हैं जिनका उल्लेख वेद पुराणों में भी किया गया है